
Pre P.T.E.T Upward Movement 2021 – Check out Rajasthan PTET Upward Movement Notification 2021 has been released. Under this process of PTET counseling, candidates can change their b.ed 2-year or 4-year B.Sc. B.Ed / B.A B.Ed college. There is no need to pay any kind of fee for Rajasthan PTET College Transformation. If candidates get a new college, then reporting will have to be done and there is no need to submit admission fees twice.
PTET Upward Movement 2021
पीटीईटी द्वारा आवंटित कॉलेज बदलने के लिए अपवर्ड मूवमेंट का इस्तेमाल किया जाता है । सर्वर लिंक नीचे अपडेट कर दी है। प्रयोग करें और कॉलेज चेंज करें
राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट 2021 के जरिए कैसे कॉलेज बदले
पीटीईटी काउंसलिंग में कॉलेज आवंटन के पश्चात अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया (PTET Upward Movement) के जरिए कॉलेज बदल सकते हैं। इसके लिए भी अभ्यार्थियों को Yes/ No वरीयता देनी होगी जिसके पश्चात अपवर्ड मूवमेंट कॉलेज आवंटन लिस्ट जारी होगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय काउंसलिंग प्रक्रिया में कॉलेज आवंटन के बाद अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया प्रारंभ होती है। यदि अभ्यर्थी को पसंदीदा कॉलेज नहीं मिली, तो ऐसे अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट के जरिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
यदि अभ्यर्थी ने काउंसलिंग पंजीकरण के समय लिस्ट में सिर्फ 10 कॉलेजों का चुनाव किया है। और सीट आवंटन परिणाम में 7वें नंबर की कॉलेज मिल गई । यदि अभ्यार्थी चाहता है कि उसे 5वें नंबर की कॉलेज मिलनी चाहिए, तो उसे अपवर्ड मूवमेंट का सहारा लेना पड़ेगा।
परंतु याद रखें अपवर्ड मूवमेंट में सिर्फ ऊपर की कॉलेज अलॉट हो सकती है नीचे से नहीं। जैसे पहली बार 5वें नंबर की कॉलेज अलॉट हुई है तो अपवर्ड मूवमेंट के परिणाम में 4,3,2,1 में से कोई भी कॉलेज मिल सकती है। यदि आप अपवर्ड मूवमेंट में मिली हुई कॉलेज में भी नहीं जाना चाहते तो पहले मिली हुई कॉलेज में ही रहना पड़ेगा। अब मान लीजिए आप परेशान हो गए हैं।
मान लीजिए अब द्वितीय काउंसलिंग कॉलेज आवंटन परिणाम घोषित हो गया। द्वितीय काउंसलिंग में भी ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो पहली बार काउंसलिंग करवा रहे हैं, तो इस स्थिति में सभी अभ्यर्थियों को अपवर्ड मूवमेंट का मौका भी दिया जाएगा। और इसी तरह पहली और दूसरी या तीसरी या चौथी या वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थी को भी मौका मिलता है।
जब भी अपवर्ड मूवमेंट ऑप्शन चालू हो, उसमें प्रथम काउंसलिंग या 2nd काउंसलिंग या वेटिंग लिस्ट के सभी अभ्यर्थी कॉलेज परिवर्तन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं ।
परंतु अपवर्ड मूवमेंट में वही अभ्यर्थी भाग ले सकता है , जिसकी एडमिशन फीस जमा हो चुकी है और जिसने कॉलेज में रिपोर्टिंग करवा दी है। कहने का मतलब एक बार कॉलेज अलॉट हो गई तो उसमें एडमिशन फीस जमा और रिपोर्टिंग करवानी होगी। यदि किसी अभ्यर्थी की कॉलेज अपवर्ड मूवमेंट के जरिए नहीं बदल पाती है तो वह अभ्यर्थी पहली बार अलॉट हुई कॉलेज में ही रहेगा।
श्रीमान, मैं आप से ये पूछना चाहता हूं कि अगर मैंने पहली बी एड काउंसलिंग में दस बारह कॉलेज कि चॉइस भरी और ऑल राजस्थान का ऑप्शन भी फिल किया है और मुझे कॉलेज अलॉट हो जाता हैं और मैं फिर upward movement के लिए अप्लाई करता हूं तो कॉलेज चॉइस लिस्ट से मिलेगा कि ऑल राजस्थान में कहीं भी मिल सकता हूं?? कृपया इस बिंदु पर गाइड कीजिए???
Rajasthan PTET 2021आपके द्वारा काउंसलिंग पंजीकरण कराते समय कॉलेज वरीयता में जो कॉलेज दी गई है उन्हीं में से कोई एक कॉलेज अलॉट हो जाएगी। मान लीजिए आपको पांचवी नंबर की कॉलेज अलॉट हुई है। तो अब इससे ऊपर की जितने भी कॉलेज मिली है उनमें से कोई एक मिल जाएगी।
Rajasthan PTET 2021Ager hum ye upword moment lgate b ar hme clg b milti h aage ar hme vo pesand nhi aaye to vhi rakh sakte h ky . Muje subhod clg mila h me khush hu bt ghr vale chate trashfer kraye aage to aage vala clg muje pesand nhi aaye to me vhi rakh sakti hu kya plz sir reply krke btye
Rajasthan PTET 2021Sir, Mujhe college alot ho chuki hai lekin bahut door hai ab main upward movement me apply karna chahta huin lekin upward me mujhe college allotment jo college choice di hai usme se hi milega ya 7th preference wale dist ke upar wali preference ki kisi bhi dist me milega please guide kare or maine all Rajasthan option bhi choose kiya hua hai and dist preference bhi diye huye hai lekin mujhe 7 preference Udaipur Dist mila hai jo kafi door hai. Kripya bataye 1 se 6 number preference wali dist me jo choice di hai unme se mil sakta hai ya kisi bhi jile me mil sakta hai?
Rajasthan PTET 2021Sir kya upward ke baad bhi hum upward kra skte h kya
Rajasthan PTET 2021सेवा में,
श्रीमान् परीक्षा नियंत्रक महोदय,
राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर
विषय : – गलत चालान नम्बर से कॉलेज आवंटन के क्रम में ।
Rajasthan PTET 2021मान्यवर,
उपरोक्त विषय में सविनय निवेदन हैं कि प्रार्थिया भावना तंवर पिता शंकर लाल तंवर निवासी आगरा रोड, बस्सी सविनय निवेदन करते हैं कि प्रार्थी का सही चालान नं. 2900…. हैं जबिक कॉलेज अलॉटमेंट लेटर में चालान नं .3000…. हैं जो कि गलत हैं एवं इसके आधार पर चयनित कॉलेज भी गलत है जबकि हमारी प्रथम वरियता कॉलेज श्री अग्रसेन स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय जामडोली जयपुर थी कृपया चालान नं . की दुबारा जाँच कर सही कॉलेज आवंटित करने की कृपा करें ।
धन्यवाद।
प्रार्थीya
भावना तंवर
रोल नं 288….
सेल #: 94143-36933
Upward movement के बाद भी अगर choice college नहीं मिले तो 27000 रूपए वापिस कब मिलेंगे?
Rajasthan PTET 2021Upward moment ka option kab suru hoga
Rajasthan PTET 2021ptet 2020me sc cetogery me 337 no. aye ha . kya 2nd councling me no. aa jayega kua . and 2nd councling date kab ha
Rajasthan PTET 2021Sir mujhe jhalor college Mila ha or online reporting bhi karva li but mujhe college change karvana ha Jaipur vaali college hi chaiye mujhe upword movement ka option kab aayega
Rajasthan PTET 2021पूरी प्रक्रिया समाप्त होने पर किसी विधार्थी को एछिक कॉलेज नही मिला तो क्या उसको 27000 रुपए वापस मिलेंगे।
Rajasthan PTET 2021Upward movement kisi 2 specific college ke lia kra skte h ya jo choice phle bhar di h inke according hoga
Rajasthan PTET 2021Aur upward m jo milega bhi jana pdega ya 1st bale m rh skte h
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के समय अभ्यार्थी द्वारा कई कॉलेजों का चुनाव किया गया था। हमारे कहने का मतलब आपने जो कॉलेज भरी थी उनमें से ही कोई एक कॉलेज अलॉट होगी। आलोट होने की प्रक्रिया पहली कॉलेज चॉइस , दूसरी कॉलेज, तीसरी कॉलेज, चौथी कॉलेज , पांचवी कॉलेज, छट्टी कॉलेज, सातवीं कॉलेज क्रमशः से शुरू होती है। देखा जाएगा कि पहली कॉलेज में कितनी कटऑफ जा रही है। इनमें अनुसूचित जाति जनजाति जैसे सभी अभ्यर्थियों को शामिल किया जाता है और आरक्षण वगैरह का भी ध्यान रखा जाता है। देखा जाता है कि अनुसूचित जाति की कितनी सीटें हैं और इनमें सबसे ज्यादा अंक किसके आ रहे हैं।
Rajasthan PTET 2021Jo CLG phle bhar di h vo hi rhengi ab khud ki mrgi se CLG select nhi or site h
Rajasthan PTET 2021Or upward moment ke bad jo CLG milegi usi me jana pdega
Ptet ki fees offline kaise jama kar
Rajasthan PTET 2021Vaye
पीटीईटी के ₹22000 ऑफलाइन जमा कराना चाहते हैं तो कॉलेज अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करते समय पेमेंट ऑप्शन में आईसीआईसीआई बैंक सेलेक्ट करें। आगे की प्रक्रिया जैसे-जैसे बढ़ेंगे तो चालान जनरेट होगा जिसे बैंक में जाकर जमा करवाना है वहां पर ₹22000 जमा कराने की प्रमाणित रसीद भी देगा जिसे सुरक्षित रखना है क्योंकि कोई स्कॉलरशिप वगैरह मिलेगी तो इसी से संभव है।
Rajasthan PTET 2021Upward movement का option कब तक शुरू होगा?
Rajasthan PTET 2021Upward movement kab Kar Sakta hai
Rajasthan PTET 2021वह अभ्यार्थी जो कॉलेज बदलना चाहते हैं, वे सर्वप्रथम इस वेबसाइट पर होम पेज पर ऊपर दी गई “” b.a. b.ed और बीएससी बीएड वाले अभ्यार्थी यहां क्लिक करें”” लाइन पर क्लिक करें। इसके बाद 4 वर्षीय कोर्स वालों का पैनल ओपन हो जाएगा। वहां पर दोनों कोर्सों के अलग-अलग बॉक्स दिए हुए हैं। आप जिस कोर्स में शामिल हैं उस बॉक्स में दिए गए Allotment Result पर क्लिक करना है। इसके बाद अभ्यर्थी की पूरी जानकारी भरें जैसे काउंसलिंग आईडी और रोल नंबर डेट ऑफ बर्थ इत्यादि। जैसे आप डिटेल डालकर लॉगइन करेंगे तो कॉलेज आवंटन परिणाम दिख जाएगा । वर्तमान में जो कॉलेज आपको दी गई है वह भी वहां पर दिखाई जा रही है।
यदि अब आपको कॉलेज बदलनी है तो आगे की प्रक्रिया यहीं से शुरू होती है।
1. अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। कृपया ध्यान दें ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को किसी दुकान पर स्कैन करवा कर ही अपलोड करें।
2. इसके बाद ₹22000 का चालान भी जमा करवा सकते हैं। क्योंकि जैसे डॉक्युमेंट्स अपलोड करके आगे बढ़ेंगे तो चालान जेनरेट हो जाएगा।
अभी यहां पर दो परिस्थितियां हैं ,
1. यदि अभ्यर्थी कॉलेज चेंज कर रहा है तो ₹22000 का चालान जमा कराना ही होगा। अब वह जिस कॉलेज में जाना चाहता है। मान लीजिए उसका सिलेक्शन जोधपुर की किसी कॉलेज में हुआ है और वह अभ्यर्थी जयपुर की किसी कॉलेज में जाना चाहता है। Upward Movement प्रक्रिया में कॉलेज चुनने का ऑप्शन वापस ऑन किया जाता है। इसलिए वह जयपुर की सभी कॉलेज को सेलेक्ट कर लेता है। परंतु मान लीजिए जब Upward Movement का परिणाम आया तो उस अभ्यर्थी को जयपुर की कोई भी कॉलेज अलॉट नहीं हुई।
ऐसी स्थिति में पूर्व में अलॉट हुई कॉलेज में ही अभ्यर्थी रहेगा।
यदि Upward Movement में कोई भी कॉलेज अलॉट हो गई तो उस कॉलेज में चला जाएगा । काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और एडमिशन फीस अभ्यर्थी ने पहले जमा करा दी थी। ऐसे में अब इसी कॉलेज में भर्ती रहेगा जो अपवर्ड मूवमेंट में उसे मिली है।
Rajasthan PTET 2021Mujhe bharatpur mai hi dusra collage chaiye kya mil sakta h ?
Rajasthan PTET 2021अभी तक यह ऑप्शन ऑन नहीं हुआ है कृपया आप सभी भक्तों से निवेदन है कि कॉलेज चेंज करने के लिए 19 अक्टूबर सुबह प्रयास करें
Rajasthan PTET 2021Sir mujhe upward movement me apply krna ha toh mujhe usme koi bhi college jo mao bharungi vo mil jaegi plz reply jaldi dijiye
Rajasthan PTET 2021कृपया कर के ये बातवे की प्रथम काउंसलिंग में जो कॉलेज मिला है व नलेकर कोई दूसरा कॉलेज ले सकते है
Rajasthan PTET 2021mera 1 me ni hua toh 2 k liye kya vapis collage dalni hogi ya vahi rehegi mere or apne ap hoga whts the prosizerr
Rajasthan PTET 2021sir ji, m Sawaimadhopur se hu aur mujhe Bsc+Bed 2019 m Chidawaa ka collage mila , jo door h ….plz kya hum collage change kar sakte h ….kyoki ab second year m me vaha akela nahi rah sakta …because previous year gadakheda collage chidava ka educational tour k doran Mount Abu m hamari bus ka accident ho gya tha aur sabse jyada m hi major injoured hua tha.. mere haath ka operation hua tha .aur ab bhi mujhe takleef h….so please do me a favor….because agar collage change nahi hota h to mujhe ye integrated course chhodna padega ….mere do saal barbad ho jayenge……
Rajasthan PTET 2021Sir kya ham 2nd year me collage change kr skte he? Agar ha to kese?
Rajasthan PTET 2021Kya ham 2nd year me collage change kar skte he? Agar ha to kese?
Rajasthan PTET 2021श्रीमान जी
Rajasthan PTET 2021आपकी बात से मै सहमत हूं अपितु जो शिक्षा के नाम पर जो बीएड कॉलेजों में गोरखधंधा हो रहा हैं वह अतिनिदानीय हैं
आप सही तरीके से बीएड कॉलेजों के लिए एक ऐसी ईमानदार टीम का गठन करे जो समय समय पर कॉलेजों का निरीक्षण कर सके
आज भी 80% से ज्यादा कॉलेजों में तो प्राचार्य तक नहीं है पूंजीपति लोग गुसखोरी के जरिए आराम से बिना प्रिंसिपल व बिना क्लास लगाए ही बच्चो से पैसे तक मांग लेते हैं और बच्चे फैल होने के डर से ना जाने कितना कितना डोनेशन जमा करा देते है क्योंकि उनको इतना पता भी नहीं होता कि वो कॉलेज की शिकायत करे क्योंकि वो 12 से सीधे शिक्षक डिग्री के लिए आ जाते है
इसीलिए उनको ज्यादा परेशान भी किया जाता है
श्रीमान जी आपसे एक अंतिम प्रश्न है कि जो बालक 3साल तक बीएससी या b.a करके बीएड करेगा उसको कभी 4 ईयर वाला मात नहीं दे सकता क्योंकि उस बेचारे को तो बी ए का ज्ञान भी पूरा नहीं होता तो उसकी बीएड डिग्री किस काम की जब वह कोई कॉम्पिटिशन ही नहीं पास कर सकता
इसलिए श्रीमान जी आपकी अतिमेहरबनी होगी कृपा करके क्लास की व्यवस्था तो करवाए
वरना शिक्षा क्षेत्र की सबसे बडी हार होगी
अतः आप मेहरबानी करके कॉलेज स्थानांतरण करने की कृपा करे जिससे निजी शिक्षा में कुछ सुधार हो
धन्यवाद!
Love You 😍 ❤️
Rajasthan PTET 2021श्रीमान जी
Rajasthan PTET 2021आपसे निवेदन है कि चार वर्षीय BED में छात्रों के साथ बहुत ही गलत हो रहा है ना तो कोई कक्षा लगती हैं सिर्फ शिक्षा के नाम पर शोषण किया जा रहा है
अतः अतिविनमृनिवेदन हैं कि द्वितीय वर्ष में भी कोलेज परिवर्तन का प्रावधान होना चाहिए जिससे छात्रों की समस्या को हल किया जा सके!
धन्यवाद
जिस तरह से बीए बीएससी बीकॉम के अभ्यर्थी प्रथम वर्ष में जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं उसके पश्चात जब तक 3 साल पूरी नहीं हो जाते अर्थात कोर्स पूरा नहीं हो जाता यूनिवर्सिटी तो चेंज नहीं कर सकते रही बात कॉलेज की तो उसमें भी काफी लफड़ा होता है। आप भी जानते हैं कि b.ed प्राइवेट या नॉन कॉलेज तो नहीं होती अर्थात कॉलेज में जाने की जरूरी जरूर होती है इसीलिए नॉन कॉलेज अभ्यार्थी जैसे बीए बीएससी बीकॉम डिग्री कोर्स में स्वयं पार्टी अभ्यार्थी प्रतिवर्ष कॉलेज चेंज कर सकते हैं परंतु b.ed में तो रेगुलर जाना होता है तो इसी वजह से मार्कशीट और कई सारी परीक्षाओं के लफड़े हर कॉलेज को नहीं लेना पड़ता यदि कॉलेज चेंज कर दी जाए अर्थात प्रतिवर्ष कॉलेज चेंज कर दी जाए तो कॉलेजों में इतना सारा काम बढ़ जाएगा की पढ़ाई का काम तो कभी हो ही नहीं पाएगा तो आप को समझना चाहिए परंतु कॉलेज की तरफ से कोई प्रॉब्लम है सभी व्यक्तियों को एकजुट होकर उसके खिलाफ एक दिन में ही न्याय कर लेना चाहिए किसी दूसरे अधिकारी के बहकावे में आकर मामले को डालना नहीं चाहिए।
Rajasthan PTET 2021Sir, फॉर्म भरते Defence Personnel Ward में Yes की जगह No भर दिया है जबकि में भुतपूर्व सैनिक की लड़की हूँ। sir सोलुशन जल्दी बताये
Rajasthan PTET 2021ईमेल कर दो [email protected] पर । आपके आवेदन की फोटो कॉपी और क्या समस्या है क्या सही करवाना है तथा भूतपूर्व सैनिक से संबंधित कुछ जानकारी जैसे कोई सर्टिफिकेट है तो
Rajasthan PTET 2021Sir mera do bar chalan kt chuka h jo 22000 22000 ka h
Rajasthan PTET 2021Sir jo ek bar ka chalan 22000 ka refund kese hoga
Help me sir