
Rajasthan PTET Application 2021 is process by ptetraj2021 for 4 year Integrated and 2 year course (BA B.ED, B.Sc B.Ed ). PTET Application Form link 2021 is updated on ptet official website panel & apply online for PTET Form 2021(ptet.in). Also you can check PTET Application Last Date 2021, PTET Form Fill 2021 and PTET Fees at this page. The PTET Application notification 2021 will release on Raj PTET website ptetdcb2021. Finally PTET Application From Last date has been extended upto 31 March.
All the information related to Online PTET application 2021 has been updated on this ptet website page. All the candidates have a special request to read all the rules carefully while filling the application, because in case of any kind of error in the future, there was no opportunity to rectify the correction. If a candidate is found to have a mistake in the name, date of birth, or the name of the parent, then there will be no chance of rectification in future.
How to Apply for Rajasthan PTET Application 2021
नीचे दिए गए सर्वर से पीटीईटी 2021 आवेदन करें ( PTET 2021 के लिए 03 फरवरी से शुरू )
Time needed: 5 minutes.
How to Fill Dunger College PTET online application form 2021 ( पीटीईटी form fill कैसे करें )
- सबसे पहले पीटीईटी Application Fill करने के लिए Rajasthan P.T.E.T आवेदन 2021 के वेब पेज पर जाएं और अपना कोर्स चुनें
इस पेज पर PTET आवेदन server link उपलब्ध हैं. Apply करने के लिए 2 वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के Application सर्वर अपडेट कर दी गई है. इनमें से किसी एक Button पर क्लिक करें.
- Application बटन पर क्लिक करें
2 वर्षीय कोर्स और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए अलग-अलग पैनल बनाए गए हैं, जिनमें Apply Form के लिंक भी उपलब्ध कराई गई है
- उम्मीदवार की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें
कृपया सही मोबाइल नंबर, email – डालें क्योंकि बाद में बदलने का मौका नहीं दिया जाएगा
- error to apply ptet form
जिन उम्मीदवारों का form open नहीं हो रहा है, उन्हें दूसरे सर्वर पर भेज दिया जाएगा
- Request for second server
click request button
- अब वापस PTET कोर्स चुनें
2 वर्षीय बीएड वाले अभ्यर्थी – Click Here for B.Ed. 2 Year Course पर क्लिक करें और 4 वर्षीय B.A B.ED या B.SC B.ED के लिए Click Here for B.Ed. 4 Year Course पर क्लिक करें
- अब Fill Form पर क्लिक करें, अभ्यर्थी ध्यान दें जब आप अपना नाम, पिता का नाम , माता का नाम, सब्जेक्ट या पूर्व कक्षाओं की अंक तालिका से संबंधित रोल नंबर या जो भी लिख रहे हैं उसे सावधानी पूर्वक जांच लें क्योंकि बाद में बदलने का मौका नहीं दिया जाएगा और यदि एक बार गलत हो गया तो कॉलेज मिलने के बाद भी आपका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा, जो उम्मीदवार 4 वर्षीय B.ED में भाग ले रहे हैं वह पिछली कक्षा बारहवीं के आधार पर Subject का चयन करें अर्थात 12वीं कक्षा में कौन-कौन से सब्जेक्ट थे वही रख सकते हैं.. जो उम्मीदवार 2 वर्षीय बीएड कोर्स में भाग ले रहे हैं वह भी ग्रेजुएशन या पीजी के आधार पर ही सब्जेक्ट का चयन करें
पीटीईटी आवेदन 2021 हेतु सामान्य नियम एवं मार्गदर्शन
राजस्थान के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में बी.एड पाठ्यक्रमों में सत्र PTET 2021-22 में प्रवेश के लिए एक प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा ( पीटीईटी 2021 ) राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के द्वारा राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदत नियमों के अनुसार आयोजित होगी । बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नियम – राजस्थान के बी.एड महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु पीटीईटी 2021 परीक्षा करवायी जायेगी ।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के द्वारा Rajasthan PTET Online application 2021 आमंत्रित किये जा रहे है । राजस्थान राज्य के महाविद्यालय / बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवश्यक अहर्ता प्राप्त किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से छात्र ने स्नातक अथवा स्नातकोत्तर परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक किये हो . वह इस परीक्षा में फार्म भरने के लिए योग्य है । अनु जाति , जन जाति . अन्य पिछड़ा वर्ग , अति . पिण्डा वर्ग , दिव्यांग वर्ग , विधवा , परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों के लिए स्नातक अथवा स्नातकोत्तर 45 प्रतिशत अंक आवश्यक है । एकल बैठक ( Single Seating ) परीक्षा पद्धति से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी चाहे उन्होंने बाद में स्नातकोत्तर परीक्षा भी उत्तीर्ण क्यों न कर ली हो , पीटीईटी टेस्ट में बैठने हेतु पात्र नहीं है , इसी प्रकार वे अभ्यर्थी जिन्होंने 10 + 2 + 3 या 10 + 1 + 3 परीक्षा पद्धति से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है वे भी इस परीक्षा में बैठने हेतु पात्र नहीं है ।
बी.ए. / बी.कॉम / बी.एस.सी. / शिक्षा शास्त्री परीक्षा के अन्तिम वर्ष या एम.ए. / एम.कॉम / एम.एस.सी / आचार्य के अन्तिम वर्ष के अभ्यर्थी भी पीटीईटी 2021 परीक्षा हेतु योग्य है बशर्त है कि ये काउंसलिंग में पंजीकरण की अन्तिम तिथि से पूर्व परीक्षा की अंक तालिका प्राप्त कर ले। इस हेतु किसी भी स्थिति में समाचार पत्र अथवा इन्टरनेट की अंक तालिका के आधार पर प्रवेश योग्य नहीं माना जायेगा । अभ्यर्थी के द्वारा किसी भी स्थिति में झूठी सूचना उपलब्ध करवाकर प्रवेश पाने की स्थिति में उसका प्रवेश निरस्त किया जायेगा तथा जमा किया गया शुल्क जब्त कर लिया जायेगा ।
पीटीईटी 2021 में प्राप्तांक के आधार पर योग्यता सूची तैयार की जायेगी । अधिकतम 5 प्रतिशत सीट राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थीयों के द्वारा भरी जा सकती है बशर्त है कि अन्य राज्य के अभ्यर्थीयो का मेरिट कट ऑफ राजस्थान राज्य के सामान्य श्रेणी के छात्र से कम न हो , शेष सीट केवल राजस्थान राज्य के मूल अभ्यर्थियों के लिए ही उपलब्ध होगी ।
राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में ही पात्र होंगे । प्रत्येक संकाय ( कला , विज्ञान एवं वाणिज्य ) सकाय में उपलब्ध कुल सीटों में राजस्थान राज्य के मूल अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण की स्थिति निम्नानुसार होगी –
Rajasthan PTET Application Rules 2021 (आरक्षण) |
---|
अनु.जाति अभ्यर्थियों के लिए 16 % |
अनु जन जाति वर्ग के लिए 12 % |
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 21 % |
अति पिछड़ा वर्ग ( MBC ) के लिए ( as per Govt . order ) |
महिला ( इसमें से 8 प्रतिशत सीट , विधवा वर्ग की महिला एवं 2 प्रतिशत सीट परित्यक्ता वर्ग की 20 % महिलाओं के लिए (As per 05 %.) |
दिव्यांग वर्ग के लिए ( including blind , deaf and / or dumb and orthopedic ) with यह लाभ चिकित्सा प्रमाण पत्र संख्या 4 में सक्षम चिकित्सा अधिकारी ( चिकित्सा बोर्ड और सह आचार्य मेडिकल कॉलेज या सी.एम.एच.ओ ) द्वारा 40 % – 100% दिव्यागता प्रमाणित होने पर ही दिया जायेगा/ |
सेवा या पूर्व रक्षा सेवा के आश्रितों के लिए ( केवल जल , थल , नम सेना ) 05 % |
आर्थिक कमजोर वर्ग ( EWS ) 10 % – अनुसूचित जाति जन जाति . अन्य पिछड़ा वर्ग . अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को जिला न्यायाधीश . एस.डी.एम द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा । रक्षा आश्रितों का लाभ पुत्र . पुत्री पत्नी या पति सगी बहन अथवा भाई को ही देय होगा दर्शत है कि सम्बन्धित पर आश्रित हो तथा इनके संरक्षक जीवित न हो । |
PTET Eligibility 2021
योग्यता नियमों पर स्पष्टिकरण –
1 . पीटीईटी -2021 मेरिट हेतु अभ्यर्थी की स्नातक स्तर की संकाय को ही आधार माना जायेगा । भिन्न संकाय की स्नातकोत्तर परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थी को संकाय अथवा शिक्षण विषय चुनने का अधिकार नहीं होगा । 2 यदि कोई अभ्यर्थी एक ही संकाय के दो विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री धारित है तो वह उस संकाय में पी.जी. परीक्षा विषयों के आधार पर शिक्षण विषय का चुनाव कर सकेगा । 3 . वाणिज्य संकाय की स्नातक अर्थशास्त्र विषय नहीं चुन सकते है । 4 . वे अभ्यर्थी जो दो शैक्षणिक विषय चुनने के लिए नियमानुसार अधिकृत नहीं है को पीटीईटी 2021 परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जावेगा । बी.बी.ए / बी.सी.ए / बी.टेक . / बी.एस.सी बॉयोटेक / इत्यादि विषयों में स्नातक डिग्री धारको हेतु शैक्षणिक विषय की उपलब्धता नहीं होने के कारण अयोग्य है । 5 . जो अभ्यर्थी पीटीईटी 2021 के ऑन लाईन प्रवेश फार्म की अन्तिम तिथि के समय योग्यताधारी नहीं है वे भी परीक्षा में बैठ सकते है । ऐसे अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम काउंसलिंग में पंजिकरण की अन्तिम तिथि से पूर्व उपलब्ध होना चाहिए । 6 . अयोग्य अभ्यर्थी मात्र शुल्क जमा कराने के कारण प्रवेश का अधिकार नहीं ले पायेगें । 7 . ( a ) ऐसे अभ्यर्थी जो उच्च माध्यमिक परीक्षा के पश्चात् त्रिवर्षीय डिग्री उत्तीर्ण कर चुके है परन्तु प्रथम वर्ष की परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय द्वारा द्वितीय वर्ष की अंक तालिका में शामिल योग्य नहीं है तो वे पीटीईटी . के द्वारा बी.एड प्रवेश परीक्षा हेतु अयोग्य है । ( b ) ऑनर्स डिग्री धारक अभ्यर्थी जिन्होंने वैकल्पिक विषय के अतिरिक्त कोई विषय दो वर्ष तक नहीं पढ़ा है तो वह उन विषयों को शैक्षणिक विषय के रूप मे नहीं चुन सकता है ।
वे अभ्यर्थी जिन्होंने स्नातक डिग्री पत्राचार के माध्यम से केवल एक ही विश्वविद्यालय परीक्षा की विधि से प्राप्त की हो अथवा जिन्होंने 10 + 2 + 3 या 10 + 1 + 3 विधि से स्नातक डिग्री प्राप्त नहीं की है तो वे किसी भी परिस्थिति में पीटीईटी 2021 हेतु योग्य नहीं होगें । वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय , कोटा द्वारा उत्तीर्ण की गई बी.ए.पी परीक्षा एवं इसके आधार पर त्रिवर्षिय डिग्री धारित अभ्यर्थी पीटीईटी प्रवेश परीक्षा हेतु योग्य माने जायेगें । 4 वर्षिय बी.ए / बी.एड / बी.एस.सी बी.एड कोर्स में प्रवेश हेतु नियम 1 . राजस्थान के बी.ए. बी.एड / बी.एस.सी बी.एड महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु पीटीईटी 2021 परीक्षा करवायी जायेगी । राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के द्वारा ऑन लाईन आवेदन फार्म आमंत्रित किये रहे है । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर अथवा समकक्ष बोर्ड से अभ्यर्थी ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो , वह इस परीक्षा में फार्म भरने के लिए योग्य है । अनु जाति , जन जाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , अति . पिछड़ा वर्ग , दिव्यांग वर्ग , विधवा , परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों के लिए स्नातक अथवा स्नातकोत्तर 45 प्रतिशत अंक आवश्यक है । न्युनतम प्रतिशत में किसी भी प्रकार की छूट ( Not of even one mark ) देय नहीं है विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण उच्च माध्यमिक परीक्षा के अभ्यर्थी ही 4 वर्षीय बी.एस.सी. बी.एड , कोर्स में प्रवेश लेने के योग्य होगें ।
2 . वे अभ्यर्थी जो उच्च माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष सम्मिलित हो रहे है वे इस शर्त पर परीक्षा दे सकते है की उनका परीक्षा परिणाम काउंसलिंग में पंजिकरण की अन्तिम तिथि से पूर्व उपलब्ध होना चाहिए । इस संबंध में इन्टरनेट की अंक तालिका अथवा समाचार पत्र की सूचना के आधार पर प्रवेश देय नहीं होगा । अभ्यर्थी की द्वारा कोई भी गलत सूचना देकर प्रवेश प्राप्त करने की स्थिति में वह रद्द कर दिया जायेगा तथा उसके द्वारा जमा किया गया शुल्क नहीं लौटाया जायेगा । बी.ए. बी.एड / बी.एस.सी . बी.एड परीक्षा 2021 में प्राप्तांकों के आधार पर संकायवार एवं श्रेणीवार मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी । जो परीक्षा के पश्चात् पीटीईटी की वेबसाईट पर उपलब्ध होगी । श्रेणीवार आरक्षण एवं मूल निवास हेतु शर्ते बी.एड प्रवेश में दर्शाई शर्तों के अनुसार होगी ।
PTET 2020 Ki Apilication
Rajasthan PTET 2021Sir itna bar likha h live helpline par koi answer nahi aa ra pls respond
Rajasthan PTET 2021महोदय corona(covid-19) जैसी घातक महामारी के चलते अधिक संख्या में अभ्यर्थी अपना फॉर्म भरने से बंचित रह गए हैं जिनके क्षेत्रों में कर्फ्यू दुकानें ना खुलने जैसी समस्या बनी रही ।फॉर्म भरने से बंचित रहे अभ्यर्थी बहुत परेशान और उदास है। कृपया महोदय फिर से फॉर्म भरने की शुरुआत करें और हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य के बारे में सोचें। आपकी अति कृपा होगी।
Rajasthan PTET 2021We dont fill form because of covid-19 so please sir encrease date of fill application form?
Rajasthan PTET 2021Can you encrease date of fill application form ?
Rajasthan PTET 2021Sir ptet exam date kya ha
Rajasthan PTET 2021Sir me RAMESH KUMAR pali district se mene PTET ka form nhi bhara tha uski date muje pta bhi nhi thi or lockdown ki vjh se me form nhi bhar ska to eske liye koi information hai to bataaye
Rajasthan PTET 2021Sir kya bed online form ki date dubara de skte h kya kyuki hm bed form fill Krna chahete the pr lockdown ki wajha se nahi kr paye plzzzz dubar date de do
Rajasthan PTET 2021Sir ptet form wapas kab shuru honge pls bhut se students form bharne se vanchit reh gye h pls reopen soon
Rajasthan PTET 2021Sir, Exam application form fill date aage extend ho skti hai kya.
Rajasthan PTET 2021Sir many students not fill form yet because there board examination are not held completely, there some papers are remaining.
I request you for extend the application form fill date
Dear sir,ptet की दिनांक बढ़ावे लाकडाउन की वजह व नजदीकी सुविधा न होने से फोर्म भरने में पीछे रह गया था । फोर्म भरने का पुनः एक मौका देवें।
Rajasthan PTET 2021Last date of filing application of ptet
Rajasthan PTET 2021सर में लोकडाउन की वजह से पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर पाया, मुझ जैसे बहुत सारे अभ्यर्थी इससे वंचित रह गये, तो आप से रिक्वेस्ट है, कि आप इसकी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दे,थैंक यू सो मच।
Rajasthan PTET 2021Sir ji Mera Naam Balram hai me Delhi se hu or mujhe pta nahi tha ki ptet ke from kis time nikalte hai or Mane puch tash Kari to uske baad pta Laga ki site close kar di gyi hai
Rajasthan PTET 2021and aapse nivedan hai sir Ji main jis tarah vanchit rah gya usi tarah Anya Chhatra vanchit rahegi please kripya karke side ko Pune chalu karne ke liye nivedan hai aapse
Where is application form for new registration for ptet exam
Rajasthan PTET 2021how to change exam center choice
Rajasthan PTET 2021Correction link
Rajasthan PTET 2021Sir, pliz exam form fill krne ki date बढ़ाए, lockdown ki wajah se hm form fill krne se वंचित rah gye, pliz sir,hath jod kr request h aapse🙏🏼
Rajasthan PTET 2021bsc entrance fill form ka option open nahi ho raha hai kaise hoga.
Rajasthan PTET 2021.. hum rajasthan ajmer se kuch log ptet ka form bhaRNA chahte h… lockdown ki wajh se hum vanchit reh gye… kyoki koi b emitra yaha khula nahi h aur na hi hamare pass koi aur option h bharne ka… date b aage bdai gai thi aapke dwara par yaha curfew lgne ki wajh se hum kuch nai kr paye… to kripya kr aap date ko aage badane ka kasht kre
Rajasthan PTET 2021Board Exam and COVID-19 Lockdown ke chalte students ba.bed/bsc.bed and b.ed. pre test ke form bharne se vanchit rh gye . ek bar thode samye ke liye ptet aavedan punh bharwane ki kripa kre.jis se sabhi students ko ptet me appear hone ka moka mil sake.
Rajasthan PTET 2021पीटीईटी 2020 के लिए आवेदन किया गया है उसमें सब्जेक्ट गलत लिखा है कैसे change करें
Rajasthan PTET 2021मैं आरती सिंह गुर्जर मैंने बीएससी b.Ed के लिए आवेदन किया है जिसमें विषय गलत दर्ज हो गया है विषय में बदलाव कैसे करें कृपया बताएं
Rajasthan PTET 2021कोई प्रोब्लेम नही है जी सब्जेक्ट कॉलेज से चुज होंगे
Rajasthan PTET 2021PTET form me correction date Kab aayegi
Rajasthan PTET 2021महेंद्र भाटी जी करेक्शन के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं कृपया 5 मई से पहले सुधारने ले
Rajasthan PTET 2021